डीएम ने शिकायत मिलने पर लेखपाल को किया गया निलंबित
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
*मऊ:* जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के सभागार में आयोजन किया गया।
समाधान दिवस में दौरान खीरखाड़ निवासी रामजन्म पुत्र जद्दू ने शिकायत किया कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा शिकायतकर्ता की निजी भूमि पर गलत पैमाइश कर अवैध कब्जा करा रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। जिसमें शिकायत सत्य पाई गई। जिलाधिकारी ने तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल को निलंबित करने का निर्देश उपजिलाधिकारी को दिया। जिसके अनुपालन में क्षेत्रीय लेखपाल को उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना ने निलंबित कर दिया गया।
0 Comments