विज्ञापन के लिए संपर्क

विलय के बाद कई के बदले अकॉउंट नम्बर

विलय के बाद कई के बदले अकॉउंट नम्बर
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
*मऊ:* बैंक ऑफ बड़ौदा में दो बैंकों का विलय हो गया है। लगभग 10 महीने से यह प्रक्रिया चल रही थी। विजया बैंक और देना बैंक के खाताधारकों को अब नया अकाउंट नंबर दिया गया है। अब तीनों को मिलाकर एक ही आईएफसी कोड होगा।
रिजर्व बैंक के निर्देश पर बैंक आफ बड़ौदा के नरई बांध शाखा में दस महीने से विजया बैंक का का कामकाज हो रहा था। दोनों बैंकों के कर्मी एक ही भवन में अलग अलग काउंटरों में बैठकर कामकाज निपटा रहे थे। साथ ही देना बैंक का भी काम हो रहा था। विजया और देना बैंक के खाताधारकों के खातों में बाहर से आने वाली रकम आईएफसी कोड के माध्यम से जमा हो रही थी। वहीं, कोड बदलने से उपभोक्ताओं को थोड़ी परेशानी हुई।

Post a Comment

0 Comments