विज्ञापन के लिए संपर्क

शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने का सभी करें प्रयास


शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने का सभी करें प्रयास

मऊ : शहर को विकसित और सुंदर बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पूरे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर सजाया और संवारा जाएगा। मऊ सुंदर और स्वच्छ रहे, इसका प्रयास हर व्यक्ति की ओर से होना चाहिए। यह बातें एमएलसी एके शर्मा ने रविवार को शहर भ्रमण के दौरान रोडवेज प्रांगण में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के बाद उनसे संवाद करते हुए कहीं।
इससे पहले एमएलसी शर्मा ने जिला महिला अस्पताल का हाल जाना और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। शहर के सहादतपुरा में कई स्थानों पर पैदल चलकर एमएलसी शर्मा लोगों से मिले और उन्हें होली महापर्व के साथ-साथ स्वच्छता के पर्व को प्रतिदिन मनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने लघु उद्योग भारतीय मऊ एवं नगर पालिका परिषद की ओर से उपलब्ध कराई गई डस्टबीन व कूड़ेदान का वितरण कराया। जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद श्रीशर्मा ने सीएमएस डा.बृजकुमार एवं सीएमओ डा.सतीशचंद्र सिंह को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर रखने का निर्देश दिए। थैलेसीमिया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांग पर एमएलसी शर्मा ने कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों के उपचार के इंतजाम कराए जाएंगे। इसके लिए जरूरी सुविधाओं के बाबत सूची उपलब्ध कराने का उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्र, भाजपा नेता मनोज राय आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments