विज्ञापन के लिए संपर्क

बिझौला ग्राम में बन्द पड़े हस्तकरघा मिल को चालू करवाए सरकार

बिझौला ग्राम में बन्द पड़े हस्तकरघा मिल को चालू करवाए सरकार
सामाजिक कार्यकर्ता निसार अहमद ने की मांग
*रतनपुरा(मऊ):* जब कोई सरकारी योजना चालू करने के लिए कृषको से भूमि अधिग्रहित की जाती है तो वहां के लोगों को रोजगार मिलने की आशा जग जाना स्वभाविक है, इसी प्रकार जनपद के विकास खण्ड रतनपुरा अंतर्गत बिझौला ग्राम के सुबसा में स्थित हथकरघा मिल का संचालन सरकार द्वारा किया गया था ,जो  वर्षों से बन्द है। इस केंद्र की बिल्डिंग पूरी तरह धराशायी हो गई है। अत: इसे यथाशीघ्र चालू किया जाएं। ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। यदि यह संभव नहीं है तो बुनकरों के विकास हेतु कोई योजना संचालित किया जा सकता है।उक्त केन्द्र के पास 5 एकड़ भूमि है, जो निष्प्रयोज्य हो गई है। 
यह ग्राम बुनकर बाहुल्य भी कहा जाता रहा है।
अतः इस भूमि पर बुनकरों के हित में कोई योजना/प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जाय ताकि लोगों को रोजगार के साथ साथ इस भूमि का भी सदुपयोग हो सक।

Post a Comment

0 Comments