मधुबन (मऊ) : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देश पर नगर पंचायत क्षेत्र के आंबेडकर तिराहे पर पुलिस ने मास्क को लेकर चेकिग का अभियान चलाया। इसमें मास्क न लगाने पर 20 बाइक चालकों का चालान किया गया। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन पहले मास्क लगाने के बाद ही चालक बाइक लेकर सड़क पर निकलने लगे थे। क्षेत्र मे कोरोना का संक्रमण बीच में कम हो जाने और पुलिस द्वारा मास्क की चेकिग अभियान न चलाएं जाने के चलते लोग लापरवाह हो गए थे। सार्वजनिक स्थान पर भीड़ लगाने के साथ ही मास्क के नियम का अनुपालन करना लोग बंद कर दिए थे। इस बीच अचानक कोरोना का संक्रमण बढ़ने की वजह से सख्त हुए प्रशासन द्वारा आंबेडकर तिराहे पर शुक्रवार को मास्क के अनुपालन को लेकर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दूबे, एसएसआई रामशकल यादव के नेतृत्व में अभियान चलाते हुए 20 वाहनों का चालान किया गया तथा लोगों को मास्क लगाने के साथ ही टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।
0 Comments