विज्ञापन के लिए संपर्क

उत्तर प्रदेश : यूपी बोर्ड 2021 की 10वीं 12वीं बोर्ड के साथ साथ विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित

उत्तर प्रदेश सरकार ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं बोर्ड और विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की परीक्षाओं को 15 मई तक तथा बोर्ड परीक्षाओं को 20 मई तक टाला गया है। फिलहाल, परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। परीक्षाओं को लेकर मई के प्रथम सप्ताह में निर्णय किया जाएगा।
इसके साथ ही राज्य में 15 मई तक 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्णय भी किया गया है। इससे पहले राज्य में पंचायत चुनाव के कारण परीक्षाएं टाली गईं थीं। इस बार 56 लाख से अधिक विद्यार्थी उत्तर प्रदेश की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में परीक्षाएं टालीं जाने का निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार, 15 अप्रैल, 2021 को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है।  

राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड की 08 मई से प्रस्तावित परीक्षाएं 20 मई 2021 तक तथा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की परीक्षाओं को 15 मई तक के लिए स्थगित किया गया है। परीक्षाओं के संदर्भ में मई के प्रथम सप्ताह में अगला निर्णय लिया जाएगा। 
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय किया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।

Post a Comment

0 Comments