विज्ञापन के लिए संपर्क

पालीथिन के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई, 29000 जुर्माना

मऊ : जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट जेएन सचान द्वारा सदर चौक में प्रतिबंधित पालीथिन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 29000 रुपये जुर्माना वसूला गया। इससे चौक क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से पालीथिन की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट से छापेमारी कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस पर नगर मजिस्ट्रेट शहर के चौक क्षेत्र में कई दुकानों पर आकस्मिक छापेमारी कर जांच की। इस दौरान तमाम लोग पालीथिन का प्रयोग करते पाए गए। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जब्तीकरण की कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया। इसमें तैय्यब से 1000, अकील अहमद से 100, दानिश से 5000, सुल्तान अहमद से 5000, विजय से 2000, महेंद्र से 5000 व शमशाद अहमद से 10000 जुर्माना शामिल था। सिटी मजिस्ट्रेट ने चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर पालीथिन का प्रयोग न किया जाए। सरकार द्वारा इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जो भी दुकानदार पालीथिन का प्रयोग करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

0 Comments