मऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आठ मई से आयोजित होने जा रही हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा-2021 की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। परिषद से जहां 50 प्रतिशत कापियों की खेप शहर के तालीमुद्दीन इंटर कालेज में पहुंच चुकी है, वहीं 128 परीक्षा केंद्रों पर तैनाती के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
परीक्षा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए सभी 128 केंद्रों को चार जोन एवं 35 सेक्टर में बांट कर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। डीआइओएस डा.राजेंद्र प्रसाद ने छात्रों एवं अध्यापकों से तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया है।
बोर्ड परीक्षा-2021 को नकल के दाग से बचाने के लिए इस बार शुचिता के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए पहली बार 128 केंद्रों
को जहां 35 सेक्टरों में बांटा गया है, वहीं हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात करने का निर्णय लिया गया है। हर सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के हर 10 मिनट पर परीक्षा की पवित्रता का जायजा लेते रहेंगे। इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट अपने दस्ते के साथ स्वयं परीक्षा की निगरानी करेंगे। क्षेत्र में भ्रमण कर चार सचल दस्ते परीक्षा की शुचिता का जायजा लेंगे। इसके अलावा कंट्रोल रूम से वीडियो सर्विलांस के जरिए परीक्षा की एक-एक गतिविधियों को देखा जाएगा। कंट्रोल रूम में पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अधिक कंप्यूटर व आपरेटर लगाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारी कक्ष निरीक्षकों के ड्यूटी चार्ट को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। इसी सप्ताह यह कार्य भी पूरा कर लिए जाने की संभावना जताई गई है। वर्जन ..
बोर्ड परीक्षा-2021 से जुड़ी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी निर्धारित करने का कार्य अंतिम चरण में है। इसी सप्ताह यह कार्य भी पूरा हो जाएगा।
0 Comments