मऊ : कोविड-19 की जांच में गुरुवार को एंटीजन और लैब सहित 1914 की जांच कराई गई। इसमें 37 संक्रमित मिले है। वही तीन मरीज संक्रमण से स्वस्थ भी हुए है।
सीएमओ डा. सतीशचंद्र मिश्र ने बताया कि एंटीजन से 1006 की जांच हुई और लैब से 911 की जांच कराई गई। इसमें एंटीजन से 18, लैब से 17 और ट्रूनाट से दो संक्रमित मिले। तीन स्वस्थ हुए। बताया कि जनपद से अभी तक 1,55,957 का नमूना लैब भेजा गया है। 1,53,571 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1,52,185 निगेटिव है तथा 2386 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जांच में अब तक 3194 संक्रमित मिले है और 3008 रिकवर हो चुके है। संक्रमण से कुल 39 की मौत हुई है तथा 147 सक्रिय केस है। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 1,97,151 की जांच कराई गई है 1729 संक्रमित मिले है।
0 Comments