मऊ : रविवार को जनपद के दो थाना क्षेत्रों में अग्निकांड की घटनाओं ने कहर बरपाया। आग लगने से किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। काफी मशक्कत के बाद किसानों पर आग पर काबू पाया।
पूराघाट व कोपागंज प्रतिनिधि के अनुसार रविवार की दोपहर लगभग दो बजे ग्रामसभा फिरो•ापुर में मुन्ना पांडेय के खेत में आग लग गई। धीरे धीरे आग हवा की लपटों के साथ दूसरे खेतों की ओर बढ़ गई। खेतों पर काम कर रहे किसान आग बुझाने दौड़े और मदद को चिल्लाने लगे। देखते ही देखते आग बढ़कर ग्रामसभा अरुषाभार और मूंगमास मठिया के सैकड़ों बीघा खेत की फसल राख हो गई। इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र पर दी गई, लेकिन दमकल कर्मी एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे। इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। सैकड़ों बीघा फसल में आग की सूचना मिलते ही सदर उपजिलाधिकारी ओपी यादव गांव में पहुंच गए। जबतक आग बुझ पाती तब तक 200 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव साधु और किसान नेता रामनवल राही मौके पर पहुंचकर किसानों से बात की। जिन लोगों की गेहूं की फसल जली उसमें ़िफरो•ापुर के संजय सिंह, मुन्ना पांडेय, सुभाष पांडेय, अजय पांडेय, शेषनाथ पांडेय, मंगला सिंह, कमला सिंह, रामजन्म सिंह, रमेश शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, विधि शर्मा, विजयी सिंह, रणकुमार सिंह, पारस सिंह, शत्रुघन सिंह, सुभाष शर्मा, जयराम यादव, लल्लन चौहान, विकास पांडेय, विनय सिंह, रामप्यारे सिंह, आशा देवी, विकास पांडेय, निर्भय सिंह, नन्हे पांडेय, राजेंद्र पांडेय, विनोद खरवार, रामचंद्र शर्मा, अलगू शर्मा शामिल रहे। इसके अलावा अरुषाभार में अभय सिंह, सुभाष राम, दिनेश राम, भगवान चौहान, सूर्यभान चौहान मूंगमास मठिया में राजनारायण सिंह, विनय सिंह आदि किसानों की फसल जलकर राख हो गई। मधुबन प्रतिनिधि के अनुसार तहसील क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर रविवार को अज्ञात कारणों से हुई आगजनी में लगभग चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया। दुबारी के नरहा घाट में रविवार की दोपहर गेहूं की फसल में आग लग गई। इसमें धर्मपुर टांड़ी निवासीगण मुनीब चौहान एक बीघा, दौलत चौहान डेढ़ बीघा, रामसकल चौहान 10 बिस्वा व घरभरन चौहान की आठ बिस्वा गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई। आग लगते ही शोर सुनकर कई गांवों से ग्रामीण ट्रैक्टर, हाकी, डंडा आदि लेकर पहुंच गए। खड़ी फसल को आग से बचाने के लिए ट्रैक्टर से जुताई करना शुरू किया एवं डंडे आदि की सहायता से पीट-पीटकर बुझाने भी लगे। आग के विकराल रुप पर काबू पाते हुए सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल को बचा लिया। इस बीच मौके पर पहुंचे निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रमणि यादव, सर्वेश सिंह, कौशल चौहान आदि ने अग्निपीड़ितों को तहसील प्रशासन से क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया। उधर ढिलई फिरोजपुर में दोपहर बाद आगलगी की घटना में अली मुर्तजा उस्मानी कुन्नू की आठ बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
0 Comments