मऊ : रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई बांद्रा से मऊ जंक्शन के बीच अप्रैल माह में तीन दिन 09099/09100 विशेष सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया गया है।
13, 20 व 27 अप्रैल को आरक्षित श्रेणी के सभी कोच के साथ यह सुपरफास्ट ट्रेन बांद्रा से मऊ के लिए प्रस्थान करेगी़, जबकि वापसी में यह 15, 22 व 29 अप्रैल को मऊ से मुंबई बांद्रा जाएगी। ट्रेन में सवार यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा।
वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 09099 बांद्रा टर्मिनस-मऊ सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 13, 20, व 27 अप्रैल 2021 को मंगलवार बांद्रा टर्मिनल से 22.25 बजे प्रस्थान कर बोरीवली, वापी, सूरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना, आगरा कैंट, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, जंघई, मड़ियाहूं, जौनपुर, औड़िहार से होते हुए सुबह नौ बजे मऊ जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, 09100 सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 15, 22 व 29 अप्रैल बृहस्पतिवार को मऊ से 19.00 बजे प्रस्थान कर वापस इसी रूट से बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। इस विषेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक, एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।
0 Comments