विज्ञापन के लिए संपर्क

पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करके जिलापूर्ति अधिकारी बने शिवाकांत पाण्डेय


मऊ । घोसी ब्लाक अंतर्गत गोड़सरा गांव निवासी शिवाकांत ने कड़ी मेहनत व लगन के बल पर पीसीएस वर्ष 2020 की परीक्षा में सफलता हासिल करके जिला पूर्ति अधिकारी के रुप में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। शिवाकांत पाण्डेय की सफलता की सूचना मिलते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गया। शिवाकांत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों समेत इष्टमित्रों को दिया है। 
जिले के घोसी ब्लाक अंतर्गत गोड़सरा गांव निवासी शिवाकांत पाण्डेय के पिता 
ईश्वर दत्त पाण्डेय ने स्वदेशी काटन मिल में कर्मचारी के रुप में कार्यरत रहते हुए अपने पुत्र शिवाकांत को काफी कठिनाई के साथ पढ़ाया-लिखाया है। शिवाकांत ने वर्ष 2006 में हाई स्कूल की परीक्षा नगर के रामस्वरूप भारती इण्टर कालेज से उत्तीर्ण किया है। साथ ही साथ वर्ष 2008 में डीएवी इण्टर कालेज से इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। वहीं वर्ष 2012 में बीटेक कर के पीसीएस की तैयारी में लग गये। एक साधारण परिवार से होते हुए और जीवन के अनेक उतार चढाव का सामना करते हुए भी पिता के परिश्रम, त्याग, तपस्या और माँ के प्यार और विश्वास को सार्थक करने के लिए अथक परिश्रम और निष्ठा पूर्वक अध्ययनरत और प्रयासरत रह कर उत्तर प्रदेश पीसीएस 2020 में सफलता प्राप्त कर के जिलापूर्ति अधिकारी के पद पर चयनित हो कर अपने परिवार, गांव और जनपद का नाम रोशन किया। बता दें कि स्वदेशी कॉटन मिल बंद हो जाने के कारण पिता को आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने अपने बेटे को मंजिल तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। पीसीएस शिवाकांत ने अपनी सफलता का श्रेय श्रेय माता-पिता, गुरुजनों समेत इष्टमित्रों को दिया है।

Post a Comment

0 Comments