विज्ञापन के लिए संपर्क

वराणसी और गोरखपुर की ओर जाने वाले यात्री देख ले ये खबर

वराणसी और गोरखपुर की ओर  जाने वाले यात्री देख ले ये खबर

मऊ : वाराणसी और गोरखपुर की ओर जाने वाले यात्रियों की मुश्किल एक बार फिर से बढ़ने जा रही है। शुक्रवार से जिला मुख्यालय से कृषक एक्सप्रेस एवं मऊ-प्रयागराज डीएमयू ट्रेनों का संचालन न होने से दोनों ट्रेनों के यात्रियों की भीड़ सीधे रोडवेज सेवाओं पर पड़ेगी। भीड़ नियंत्रण के लिए स्थानीय रोडवेज प्रशासन की ओर से आधा दर्जन से अधिक चालकों-परिचालकों की छुट्टियां पांच अप्रैल तक के लिए रद कर दी गई हैं।

शहर के रोडवेज बस स्टेशन से प्रतिदिन औसतन पांच हजार यात्री अपना सफर पूरा करते हैं। मऊ डिपो प्रबंधन की ओर से दोनों ट्रेनों के समय पर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का रूट प्लान आनन-फानन में तैयार किया गया है, ताकि नियमित पैसेंजर के साथ-साथ रेलवे स्टेशन से लौटे यात्रियों को भी बसे सेवाएं दी जा सकें। वाराणसी की तरफ जाने के लिए सुबह 10 बजे एवं दोपहर ढाई बजे दो-दो बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई है। डिपो प्रबंधक उषा सिंह ने बताया कि दो से पांच अप्रैल तक ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित है। इस अवधि में छुट्टी लेने वाले चालकों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। कहा कि बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर आवश्यक होने पर कुछ बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा काशी डिपो के प्रबंधक से भी वाराणसी गोरखपुर रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने के लिए निवेदन किया गया है, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।

Post a Comment

0 Comments