विज्ञापन के लिए संपर्क

बिजली उपकरण की दुकानों पर छापा, नकली माल बरामद

बिजली उपकरण की दुकानों पर छापा, नकली माल बरामद
 चिरैयाकोट (मऊ) : नगर स्थित इलेक्ट्रिक उपकरण के दुकानों पर गुरुवार को सिक्योरिटी एजेंसी ने छापेमारी की। इसमें कई दुकानों पर ब्रांडेड कंपनियों नाम पर डुप्लीकेट माल बरामद हुए। एजेंसी ने नकली माल को जब्त कर थाने ले गई। जहां कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर दो दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट सामानों को बेचने की लगातार मिल रही शिकायतों पर स्पीड सर्च सिक्योरिटी एजेंसी के मनीष गुप्ता की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर नगर के रोडवेज के समीप आयात इलेक्ट्रिक से हेवेल्स कंपनी के 05 केबीए के पांच स्टेबलाइजर को बरामद किया। नगर के वलीनगर वार्ड में आजमगढ़-गाजीपुर राज्यमार्ग पर राष्ट्रीय इंटर कालेज की फील्ड के सामने एक कटरे में स्थित दुकान पर हेवेल्स के एक एमएम के 30 बंडल तार, उषा कंपनी का सीलिग फैन, एंकर कंपनी का तार 42 पीस सब नकली पाए गए। सिक्योरिटी एजेंसी सभी माल को जब्त कर थाने ले आई। वही कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Post a Comment

0 Comments