विज्ञापन के लिए संपर्क

छह दिनों से लापता हैं महिला,घर वालें किसी अन्होनी से आशंकित

घोसी (मऊ) : कोतवाली अंतर्गत रघौली क्षेत्र के चक मुसैय्यद (कादीपुर) निवासी इंद्रदेव की 35 वर्षीया पुत्री लालसा पांच दिनों से गायब है। स्वजन हर संभव स्थान एवं रिश्तेदारी में उसकी तलाश किए पर विफल रहे। महिला गत शुक्रवार को घर से निकली तो अभी तक पता न चलने पर स्वजन हलकान हैं। लालसा के स्वजन जगदीश यादव ने कोतवाली मे गुमशुदगी दर्ज कराए जाने के बाद भी प्रतिदिन ग्रामीणों संग उसकी तलाश किए जाने की जानकारी दी है। लालसा के मंदबुद्धि होने के चलते स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से हलकान हैं।

Post a Comment

0 Comments