विज्ञापन के लिए संपर्क

मास्क नहीं लगाया तो कटेगा चालान

मऊ : दूसरी लहर में कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है। लोग बिना मास्क लापरवाह घूम रहे है। बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट जेएन सचान ने जहां दुकानदारों को सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के पंपलेट वितरीत कर इसका कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी वहीं नगर के गाजीपुर तिराहा, फातिमा मोड़, आजमगढ़ तिराहा सहित अन्य तिराहों पर बिना मास्क पैदल व दोपहिया, चारपहिया से चल रहे लोगों को रोक कर उन्हें मास्क लगाने के प्रति जागरूक किए। उन्हें चेतावनी भी दिए कि आज के बाद सड़क पर बिना मास्क दिखे तो चालान कटा जाएगा। इनके साथ ही यातायात पुलिस कर्मी भी लोगों को मास्क लगाने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के बाबत जागरूक करते रहे। शाम को नगर के सहादतपुरा क्षेत्र व अली विल्डींग मे जा कर दुकानदारों से सरकार के निर्देशों का पालन कराने का आदेश दिया तथा दुकानों पर भीड़ लगाए लोगों को मास्क लगवाने के साथ ही दो गज की दूरी बनाए रखने के बाबत जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग अस्पताल में पहुंच कर अपना टीकाकरण करा लें तथा कोरोना से अपने जान की रक्षा स्वयं करें।

Post a Comment

0 Comments