मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील क्षेत्र के करहा, शमशाबाद, करजौली, धर्मसीपुर, अल्दे मऊ, पालिया आदि स्थानों पर छापा मारा। वांछित अभियुक्तों के घरों की जांच की। अधिकारियों ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर कच्ची शराब एवं अवैध शराब का कारोबार नहीं होना चाहिए। किसी भी क्षेत्र में बाहर से कोई भी शराब बेचते पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।
टीम में आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार मौर्या, एसएचओ अखिलेश कुमार, उपनिरीक्षक रवींद्र राय, कांस्टेबिल राजेश सोनकर, महिला कांस्टेबिल शबनम व स्थानीय पुलिस के जवान रहे।
0 Comments