विज्ञापन के लिए संपर्क

मुठभेड़ में गैंग डी-21 के अपराधी सहित पांच गिरफ्तार

मऊ : एसओसी, सर्विलांस व सरायलखंसी थाना पुलिस ने मंगलवार को हुई मुठभेड़ में जनपद के टाप-10, हिस्ट्रीशीटर एवं लुटेरा गैंग डी-21 के लीडर सुधीर सिंह सहित पांच शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से नौ मोबाइल फोन व सिम, एक रिवाल्वर, दो तमंचा व कारतूस, स्कार्पियो वाहन के साथ एक लाख 09 हजार 580 रुपये बरामद किया है।

गिरफ्तार बदमाशों में सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कैथौली निवासी सुधीर सिंह पुत्र रमेश सिंह उर्फ काका, रानीपुर के खिरिया गांव निवासी कृष्णपाल सिंह पुत्र रामसिगार सिंह, सोनभद्र जनपद के ओवरा निवासी खैरटिया निवासी राहुल पांडेय पुत्र शंकर पांडेय, सरायलखंसी के बकवल गांव निवासी राजीव कुमार सिंह पुत्र प्रभुनाथ सिंह के अलावा हलधरपुर थाना क्षेत्र के पहसा गांव निवासी भैरव सिंह पुत्र दिनेश सिंह शामिल हैं। एसओजी, सर्विलांस टीम व सरायलखंसी पुलिस सूचना पर ब्रह्मस्थान के पास पहुंची। इस दौरान स्कार्पियो सवार पुलिस की गाड़ी देखकर सिकटिया की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने इनका पीछा किया। आगे से रास्ता अवरुद्ध होने के कारण पुलिस टीम पर फायर करते हुए मुड़कर बाएं की तरफ भागना चाहे। इस पर मौजूद पुलिस टीम ने घेरकर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्त सुधीर सिंह द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले रानीपुर थाना के मंसडी निवासी अशोक कुमार को ब्लाक प्रमुख चुनाव न लड़ने को लेकर इसी मोबाइल फोन से धमकी दी थी। बता दें कि 19 मई को अशोक कुमार द्वारा सरायलखंसी पर ब्लाक प्रमुख चुनाव को न लड़ने तथा लड़ने पर अंजाम भुगतने के संबंध में सुधीर सिंह सहित तीन लोगों के विरुद्व प्रार्थना पत्र दिया गया था। इस आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने पुलिस टीमें गठित की थी। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में उपिनरीक्षक अमित मिश्रा, प्रभारी एसओजी टीम, मुख्या आरक्षी रितेश राय, आरक्षी सुशील यादव, नीरज शर्मा, संजीव सिंह, नागेंदद्र सिंह, आरक्षी विवेक सिंह, निरीक्षक राम सिंह, अशोक कुमार, मनोज कुमार, अजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, अभिमन्यु मिश्रा व रामजनम पाल शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments