विज्ञापन के लिए संपर्क

यूपी में भी लॉकडाउन का दिखने लगा असर! बीते 24 घंटे में कोरोना के 6725 नए मामले, 13,590 मरीज हुए ठीक

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए देश के लगभग सभी राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं. लॉकडाउन (Lockdown) और कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) का असर अब दिखने लगा है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होने लगा है. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 6725 नए मामले सामने आए और इस दौरान 238 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस दौरान 13,590 लोगों ने कोरोना को मात दी है. एक दिन पहले यानी बुधवार को यूपी में 7336 नए मामले सामने आए थे और 282 लोगों की जान गई थी.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमित 238 लोगों की मौत हुई और जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18,588 हो गया. राज्य में फिलहाल 1,16,434 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, अब तक 15,16,508 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 15,16,508 पहुंच गया है

Post a Comment

0 Comments