विज्ञापन के लिए संपर्क

UP:- रिकॉर्ड टेस्ट के बाद भी महज 3278 मिलें संक्रमित

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन पर भी उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना काफी नियंत्रण कर लिया है। प्रदेश सरकार ने ट्रैक, टेस्ट तथा ट्रीट के फॉमूला की मदद से इसका प्रभाव काफी कम करने में सफलता प्राप्त कर ली है। बीते 24 घंटे में एक लाख 60 हजार सैंपल आरडीपीसीआर विधि से टेस्ट किया गया, जो कि एक दिन का रिकॉर्ड है। वैसे 24 घंटे में तीन लाख 47821 सैंपल में 3278 नए संक्रमित मिले हैं। एक दिन में 188 लोगों की मौत भी हुई है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 3,278 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इस दौरान उपचार के बाद 6,995 लोग इसके संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 188 लोगों की मृत्यु भी हुई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 206 नए केस गोरखपुर में मिले हैं।
 
रिकवरी 95.40 प्रतिशत: प्रदेश में रिकवरी दर अब रिकवरी 95.40 प्रतिशत हो गई है। अब कुल पॉजिटिविटी 1.1 प्रतिशत है। प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 58,270 रह गई है। यह 30 अप्रैल के हमारे पीक के मुकाबले यह 81.26 प्रतिशत कम है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में घंटों में 3,47,821 टेस्ट किए गए। इनमें से 1,59,000 से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट हुए जो कि एक रिकॉर्ड है।

Post a Comment

0 Comments