विज्ञापन के लिए संपर्क

जिले में लगातार घट रही है संक्रमित मरीजों की संख्या

मऊ : कोविड-19 की जांच में रविवार को एंटीजन और लैब सहित 1247 की जांच कराई गई। इसमें 85 संक्रमित मिले 184 लोग स्वस्थ हुए। इस प्रकार कोरोना के मरीज धीरे-धीरे घट रहे हैं। यह आम जन के लिए शुभ संकेत है।

सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि एंटीजन से 688 की जांच हुई और लैब से 559 की जांच कराई गई। इसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से एंटीजन से 30, लैब से 55 कोरोना पाजीटिव मिले है। सभी लोगों को होम आइसोलेट के साथ एल-1 और एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि जनपद से अभी तक 182278 का नमूना लैब भेजा गया है। 1,79,249 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1,78,417 निगेटिव है तथा 3029 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जांच में अब तक 7389 संक्रमित मिले हैं और 6450 रिकवर हो चुके हैं। संक्रमण से कुल 46 की मौत हुई है तथा 890 सक्रिय केस हैं। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 2,30,423 की जांच कराई गई है।

Post a Comment

0 Comments