विज्ञापन के लिए संपर्क

चित्रकूट जेल में फायरिंग में तीन कैदियों की मौत

चित्रकूट. यूपी के चित्रकूट जिले में हाई सिक्योरिटी जेल में शुक्रवार को गैंगवार हुई. गैंगवार में हुई गोलीबारी में तीन विचाराधीन कैदी मारे गए. इनमें से एक बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी था. खबरों के मुताबिक, एक अपराधी अंशुल दीक्षित ने गैंगस्टर मुकीम काला और मिराजुद्दीन को गोलियों से भून दिया. गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मिराजुद्दीन बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी था. 

पुलिस ने अंशुल दीक्षित को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसके बाद ओपन फायर में दीक्षित मारा गया. घटना के दौरान जेल के अंदर कई राउंड फायर किए गए. अंशुल ने मुकीम काला को मारने के लिए देसी हथियार का इस्तेमाल किया था

चित्रकूट के एसपी अंकित मित्तल ने कहा कि जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंचा, इसका पता लगाने के लिए जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी बैरक की तलाशी ली जा रही है.
बता दें कि यह दूसरी बार है जब किसी गैंगस्टर ने जेल के अंदर दूसरे गैंगस्टर की हत्या की है. इससे पहले, जुलाई 2018 में गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी को एक अन्य कैदी सुनील राठी ने बागपत जेल के अंदर गोली मार दी थी.

Post a Comment

0 Comments