विज्ञापन के लिए संपर्क

खुले दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा

मधुबन (मऊ): थाना क्षेत्र में लाकडाउन के बाद भी दुकानदारों द्वारा दुकान खोलकर भीड़ जुटाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को प्रभारी निरीक्षक संजीव दूबे के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान आधा दर्जन दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की दुकान को छोड़कर अन्य दुकान भी चोरी छिपे खुल रहे है। दुकानदार सामान बिक्री कर रहे है। भीड़ जुटाने के चलते कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाजार में लाकडाउन का भी कोई मतलब नहीं निकल रहा है। इसको संज्ञान लेकर नगर पंचायत के भैरोपुर मोड़ से लेकर दुबारी मोड़ तक और कठघरा शंकर तिराहा, नंदौर में पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। इसमें आधा दर्जन कपड़ा और अन्य सामान बेचने वाले दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर महामारी अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया। दुकानदारों को लाकडाउन के अनुपालन की हिदायत देते हुए उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। दोहरीघाट क्षेत्र में रविवार को सुबह साढ़े सात बजे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सादे ड्रेस में आम जनता के बीच बाजार में पहुंचे तो दो कपड़े व एक हार्डवेयर समेत तीन दुकानदारों को लाकडाउन का उल्लंघन करते पाया। इस पर उन्होंने प्रत्येक दुकानदार पर दस हजार का जुर्माना लगाया। इससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। जैसे ही पुलिस थाने लौटी फिर वही खेल चलने लगा। थाने से महज 100 मीटर से भी कम बाजार की दूरी है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments