विज्ञापन के लिए संपर्क

दो गांवों के लोग भिड़े, पथराव में कई घायल

घोसी (मऊ) : कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर बाजार में शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे बनाफा एवं सुल्तानपुर गांव के लोगों के बीच वाहन से छींटा पड़ने की बात को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों ही तरफ से पथराव होने से भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने लाठी भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। तनाव को देखते हुए बाजार में फोर्स की तैनाती की गई है।

बनाफा के पूर्व प्रधान शैलेंद्र सोनकर की स्कार्पियों को घोसी से लेकर उनके ही गांव का चालक शिवम दोपहर को घर लौट रहा था। अहमदपुर असना में एक बाइक को ओवरटेक के दौरान बाइक सवार तीन युवकों पर पानी का छींटा पड़ गया। बाइक चालक आमिल निवासी सुल्तानपुर की सूचना पर स्कार्पियो के सु़ल्तानपुर पहुंचते ही पांच-छह लोगों ने रोक दिया। उधर पीछे से आए आमिल आदि ने वाहन के पिछले शीशे पर पत्थर मारकर उसे तोड़ दिया। उसके सहयोगी चालक को वाहन से उतार कर मारने लगे। उनके चंगुल से किसी तरह बचकर चालक ने वाहन स्वामी शैलेंद्र सोनकर को सूचना दी। पूर्व प्रधान श्री सोनकर सहित अन्य ग्रामीण सुल्तानुपर बाजार पहुंच गए। इनके पहुंचते ही दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। बाद में सीओ नरेश कुमार सिंह, कोपागंज थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी एवं मधुबन थानाध्यक्ष संजीव कमार दुबे हमराही सिपाहियों संग मौके पर पहुंच गए। मारपीट की इस घटना में बनाफा निवासी वाहन चालक शिवम, संतोष, अविनाश, करन एवं चंचल घायल हो गए। दूसरे पक्ष के भी तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। समाचार दिए जाने तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।


Post a Comment

0 Comments