विज्ञापन के लिए संपर्क

अवैध शराब के खिलाफ युद्धस्ततर पर अभियान

मऊ : अलीगढ़ में शराब के चलते हुई मौत की घटना का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ युद्धस्ततर पर अभियान चलाया गया। इससे शराब कारोबारियों में अफरातफरी की स्थिति रही।

मधुबन प्रतिनिधि के अनुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम और उपजिलाधिकारी लाल बाबू दूबे के नेतृत्व में पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा लाइसेंसी शराब के दुकानों की जांच का अभियान चलाया गया। इस दौरान सेल्समैन को कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन का सख्त निर्देश दिया गया। नगर पंचायत के साथ ही क्षेत्र के फतहपुर मंडाव, नंदौर के साथ ही देवारा में अवैध शराब कारोबार के संभावित ठिकानों पर प्रशासन द्वारा छापा मारा गया। इस दौरान कोई कारोबारी या शराब का ठिकाना नहीं मिला। एसडीएम ने सेल्समैनों को सख्त हिदायत दी गई है कि निर्धारित समय के पहले या बाद में दुकान खोलने, नकली शराब की बिक्री या कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन न करने पर संबंधित दुकानों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक पंकज कुमार, प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे पुलिस बल के साथ थे।

Post a Comment

0 Comments