विज्ञापन के लिए संपर्क

आधा दर्जन दुकानों का चलान

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन तथा पुलिस के लोग सोमवार को काफी सतर्क दिखे। बाजार एवं चट्टी चौराहों में घूम कर लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले लगभग आधा दर्जन दुकानों का चालान किया। प्

रशासन द्वारा प्रत्येक दिन लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन दुकानदार अपने आदतों में सुधार नहीं ला रहे हैं। इसके लिए पुलिस प्रशासन को आखिरकार कड़ा रुख अपनाना पड़ा। भीड़्र-भाड़ जमा हो जाने से जहां संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है, वहीं पुलिस द्वारा बार-बार कहने के बावजूद भी व्यापारी अपनी आदतों में सुधार नहीं ला रहे हैं। सोमवार को कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक अपने सहयोगियो के साथ निकले थे। इस दौरान कस्बे में स्थित लगभग आधा दर्जन दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर सामान बेचते हुए पाए गए। इस पर तीन लोगों का चालान कर वैश्विक महामारी अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया। इसे साथ दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों का पालन करें। वरना कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर पुलिस ने कस्बे में स्थित लगभग आधा दर्जन दुकानों का चालान किया है । इस मौके पर चौकी प्रभारी जगदीश सिंह ,कांस्टेबल ब्रज भूषण दुबे, जाहिद खान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments