विज्ञापन के लिए संपर्क

UP में कोरोना पर लग रही लगाम! पहली बार नए केस 5 हजार से कम, 14086 हुए ठीक

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में लगातार कमी आ रही है. प्रदेश में कोरोना संकमितों का आंकड़ा 5 हजार से भी नीचे आ चुका है. यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4844 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 14086 लोग इस दौरान कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. हालांकि इस दौरान 234 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 84880 है. 


अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कल रिकॉर्ड 3 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं. जबकि अब तक प्रदेश में 4 करोड़ से ज्याद टेस्ट किए जा चुके हैं.  प्रदेश में अबतक कुल 1565802 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त से मुक्त हो चुके हैं. 

Post a Comment

0 Comments