विज्ञापन के लिए संपर्क

मारपीट के मामले में 101 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

घोसी (मऊ) : कोतवाली पुलिस ने नदवासराय क्षेत्र के विक्कमपुर में मंगलवार की दोपहर पंचायत के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 91 नामजद सहित 10 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

इसमें एक पक्ष के रामदुलारे ने रामअवतार, रामचंद्र एवं विध्याचल सहित 52 नामजद एवं दस अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया था जबकि दूसरे पक्ष के ईश्वरचंद्र ने मुन्ना, मनोज, मंजीत एवं धर्मेंद्र सहित 39 पर एकराय होकर घर में घुसकर लाठी-डंडा एवं धारदार हथियार से लैस होकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्रथम पक्ष ने भी यही आरोप लगाया है। दरअसल इस गांव में पन्ने एवं रामदुलारे के बीच विवाद सुलझाने को पंचायत आयोजित की गई थी। पंचायत के दौरान मारपीट होने लगी तो बात घर में घुसकर मारपीट तक जा पहुंची।

Post a Comment

0 Comments