विज्ञापन के लिए संपर्क

15 जून तक हर हाल में लैब शुरू करने का निर्देश

मऊ : जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने टडियांव में निर्माणाधीन 100 शैय्या अस्पताल के लिए संचालित आरटीपीसीआर लैब के लिए चिह्नित कमरों एवं लैब बीएसएल-2 के अनुसार तैयार करने के कार्य का बुधवार को निरीक्षण किया। साथ ही आक्सीजन प्लांट के निर्माणाधीन आवश्यक फाउंडेशन एवं शेड निर्माण कार्य की प्रगति की जांच की।

कार्यो को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश

इस दौरान सभी 100 बेड पर आक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप लाइन फिटिग के कार्यों की भी स्थिति की समीक्षा की गई। सभी कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। ताकि उसके बाद आक्सीजन प्लांट के उपकरण एवं प्राप्त आरटीपीसीआर लैब में आवश्यक मशीनों को स्थापित किया जा सके। डीएम ने प्रत्येक दशा में 15 जून तक लैब प्रारंभ कराने तथा कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप कराने का निर्देश दिया। कहा कि प्रत्येक दशा में अस्पताल को एक माह के अंदर संचालित कराना है। गत निरीक्षण में पाया गया था कि एनएच-29 से अस्पताल को जोड़ने वाला लिक मार्ग अत्यन्त जर्जर हो गया है। द्वारा एक माह के अंदर सड़क के निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए गए थे। बताया कि क्रिटिकल गैप फंड से इसके लिए धनराशि आवंटित की गई है। निरीक्षण में इस मार्ग का निर्माण कार्य मौके पर प्रारंभ पाया गया। अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को निर्देशित किया गया कि मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ राम सिंह वर्मा, सीएमओ डा. सतीश चंद्र सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय गौतम, अधिशासी अभियंता एके वर्मा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments