मऊ : कोविड संक्रमण से बचाव के लिए चौथे चरण में टीका को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। अगले तीन दिन तक टीका के लिए सभी स्लाट बुक हो चुके है। जिले के किसी भी केंद्र पर कोई भी जगह खाली नहीं है। चौथे चरण के टीका के दौरान पहले प्रतिदिन 1,200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। टीका में बढ़ रहे ग्राफ के बाद पिछले सप्ताह यह लक्ष्य 2,500 कर दिया गया। इसके बाद तीन दर्जन केंद्र पर चल रहे टीकाकरण के लिए सोमवार, मंगलवार और बुधवार के लिए सभी केंद्र के स्लाट बुक हो चुके है। जबकि कुछ केंद्र तो ऐसे है जहां करीब एक सप्ताह तक के स्लाट बुकिग हो चुकी है। इसमें दुबारी, फतेहपुर मंडाव, बडराव, कोपागंज सीएचसी शामिल है। इस बाबत जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बीके यादव ने बताया कि टीका को लेकर अब युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के सभी वैक्सीनेशन बूथ पर आगामी तीन दिन के लिए सभी स्लाट बुक हो चुके है। वही कुछ केंद्र ऐसे है जहां करीब एक सप्ताह तक के लिए लाभार्थियों ने बुकिग करा लिया है।
0 Comments