विज्ञापन के लिए संपर्क

जिले में 5 मिले संक्रमित,महज 201 सक्रिय केस

मऊ : कोविड-19 की जाच में गुरुवार को एंटीजन और लैब सहित 1969 की जांच कराई गई। इसमें पांच संक्रमित मिले और 31 लोग स्वस्थ हुए, वही एक की मौत हुई।

सीएमओ डा. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि एंटीजन से 1313 की जांच हुई और लैब से 646 रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से एंटीजन से एक लैब से दो और ट्रूनाट से दो कोरोना पाजिटिव मिले हैं। सभी लोगों को होम आइसोलेट के साथ एल-1 और एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि जनपद से अभी तक 2,05,908 का नमूना लैब भेजा गया है। 1,99,863 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1,95,292 निगेटिव है तथा 7175 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जांच में अब तक 8114 संक्रमित मिले हैं और 7842 रिकवर हो चुके हैं। संक्रमण से कुल 71 की मौत हुई है तथा 201 सक्रिय केस हैं। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 2,64,032 की जांच कराई गई है। घोसी/दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसा तहसील क्षेत्र अब कोविड-19 वायरस से मुक्त होता जा रहा है। अनवरत छठें दिन गुरुवार को भी कोई कोविड-19 संक्रमित नहीं मिला। घोसी एवं दोहरीघाट में 229 लोगों की एंटीजेन जांच की गई। इनमें से कोई भी संक्रमित न मिला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी पर 94 व्यक्तियों का आरटीपीसीआर विधि से कोविड-19 परीक्षण हेतु नमूना लिया गया जबकि इतने का ही एंटीजेन टेस्ट किया गया। सीएचसी दोहरीघाट में 75 का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर को भेजा गया जबकि 135 लोगों का एंटीजेन किट से कोविड-19 संक्रमण परीक्षण किया गया। इन दोनों स्थानों पर एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला।

Post a Comment

0 Comments