विज्ञापन के लिए संपर्क

किराना की दुकान से 50 हजार की चोरी

नदवासराय (मऊ) : घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नदवासराय पुलिस चौकी के समीप मात्र 100 मीटर की दूरी पर बुधवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने किराना व्यवसाई की दुकान को निशाना बनाया। अंगद बरनवाल किराना व्यवसाई के घर के पीछे से उसकी दुकान में घुसकर दुकान के काउंटर में रखा लगभग 50 हजार रुपये, सीसीटीवी का डीवीआर आदि चुरा ले गए। व्यापारी को सुबह तब पता चला जब वह दुकान के गलियारे में बिखरा कुछ सामान देखा। पीड़ित ने इसकी तहरीर कोतवाली में दे दी है। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।

Post a Comment

0 Comments