घोसी (मऊ) : कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र में घोसी-नदवासराय मार्ग पर कटयाघाट के समीप सोमवार की शाम बाइक की टक्कर से जख्मी डेराघाट (भिखारीपुर) निवासी 60 वर्षीय शिवबचन की उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। मृतक के पुत्र रामदुलारे ने बाइक सवार बिजपुरा निवासी विशाल के विरुद्ध मंगलवार को मुकदमा पंजीकृत कराया है।
0 Comments