विज्ञापन के लिए संपर्क

पांच व छह जून को कई ट्रेनें होंगी रद

मऊ : वाराणसी रेल मंडल प्रशासन की ओर से कई समपार फाटकों पर पांच व छह जुलाई को निर्माण व मरम्मत का कार्य कराया जाना है। इसके चलते कई ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है, वहीं कई ट्रेनों को पांच व छह जून के बीच परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसपंर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि लखनऊ जंक्शन से 5 जून को चलने वाली 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन पर ही रूप से रद हो जाएगी। छह जून को 05007 वाराणसी सिटी लखनऊ विशेष गाड़ी यानि कृषक एक्सप्रेस को मऊ जंक्शन से ही चलाई जाएगी। भटनी से 6 जून को चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार जंक्शन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। मऊ से 6 जून को चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से चलाई जाएगी। वाराणसी सिटी से 6 जून को चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार से चलाइजाएगी। इसके अलावा नौतनवा से 6 जून को चलने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी। दुर्ग से 5 जून को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments