बांदा जेल मे निरूद्ध मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के गैंगस्टर मामले में विशेष न्यायालय एमपी/एमएलए कोर्ट स्थानान्तरित करने को लेकर किए गए आवेदन पर शुक्रवार को गैंगस्टर की विशेष अदालत में सुनवाई टल गयी। अब इस पर सुनवाई 8 जून को होगी।
बतातें चले कि बांदा जेल में निरूद्ध सदर विधायक मुख्तार अंसारी के गैंगस्टर मामले में विशेष शासकीय अधिवक्ता कृष्ण शरन सिह ने गैंगस्टर की विशेष अदालत में आवेदन किया था कि इस मामले को एमपी/एमएलए कोर्ट प्रयागराज के लिए स्थानान्तरित किया जाए। जिस पर एडीजेराम अवतार प्रसाद की कोर्ट ने आरोपी मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता को आवेदन की प्रति आपत्ति के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए सुनवाई के लिए तारीख नियत कर दी। मुख्तार के अधिवक्ता दारोगा सिह ने बताया कि मामले में वर्चुअल सुनवाई के समय लिंक स्थापित न हो पाने के कारण सुनवाई 8 जून के लिए टाल दिया गया है। अधिवक्ता ने गैंगस्टर मामले को विशेष न्यायालय प्रयागराज भेजने के विशेष अभियोजक के आवेदन पर आपत्ति प्रस्तुत करते हुए कहा कि अभी इस मामले में चार्ज शीट अदालत नहीं आया है, साथ ही मामले की विवेचना लम्बित है इसलिए उक्त आवेदन पोषणीय नहीं है। अब इस पर सुनवाई 8 जून को होगा। जबकि सदर विधायक के फर्जी असलहा का मामला कुछ दिन पूर्व ही विशेष न्यायालय एमपी/एमएलए कोर्ट स्थानान्तरित कर दिया गया है।
0 Comments