विज्ञापन के लिए संपर्क

मुसलधार बारिश से गिरी कच्ची दीवार, दबकर वृद्ध की मौत

रतनपुरा (मऊ) : हलधरपुर थाना अंतर्गत पीपरसाथ ग्राम पंचायत में रविवार की प्रात: लगभग पांच बजे मिट्टी की दीवार अचानक गिरने से 65 वर्षीय किसान रामबदन यादव पुत्र स्व. कविराज यादव की मौत हो गई।

कई दिनों से हो रही अनवरत बारिश के चलते कच्चे मकानों में सिलन आ गई है। रामबदन यादव अपने घर के सामने बने छप्पर में सो रहे थे। प्रात: पांच बजे वह लघुशंका करने के लिए उठे और जैसे ही झोपड़ी के बाहर लघुशंका करने के लिए बैठे तब तक लगातार बारिश से पूरी तरह भीगी दीवार उनके ऊपर गिर गई। अचानक दीवार गिरने से वे दब गए। दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर तुरंत परिजन दौड़े और मिट्टी का मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला गया। इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे और अचेत अवस्था में थे। परिजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापुर ले आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय ले जाते समय हलधरपुर चट्टी पर उनकी मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष हलधरपुर निहार नंदन कुमार, चौकी प्रभारी रतनपुरा गंगासागर मिश्र और क्षेत्रीय लेखपाल कृष्ण बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। ग्राम प्रधान यशोदा देवी ने पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन से अविलंब आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। 

Post a Comment

0 Comments