विज्ञापन के लिए संपर्क

जमीन विवाद में की मारपीट, सगे भाई की मौत

घोसी (मऊ) : कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के अहमदपुर असना में शुक्रवार की सुबह धान की नर्सरी डालने को लेकर तीन सगे भाइयों के बीच हुए जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में 48 वर्षीय रामानंद यादव की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल कुमुद शेखर सिंह ने शव को पीएम के लिए भेजा जबकि आरोपित दोनों भाइयों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। भाइयों के बीच 10 वर्ष पूर्व जमीन का बंटवारा हो गया था। मृतक रामानंद भाइयों से अलग रहता था।

अहमदपुर असना निवासी धनपत की मृत्यु के बाद उनके तीनों पुत्रों में रामानंद यादव शेष दो रमाकांत एवं वीरेंद्र से अलग हो गया। तीनों के बीच लगभग दस वर्ष पूर्व जमीन का बंटवारा भी हो गया। सुबह लगभग छह बजे वीरेंद्र एवं रमाकांत धान की नर्सरी डालने के लिए रामानंद के हिस्से के खेत को तैयार करने लगा। रामानंद ने विरोध किया तो बात हाथापाई तक पहुंच गई। मारपीट के दौरान रामानंद (48) अचेत होकर जमीन पर गिर गया। स्वजनों के पहुंचने तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। घटना की सूचना पर पहुंचे कोतवाल कुमुद शेखर सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को पीएम के लिए भेज उन्होंने वीरेंद्र एवं रमाकांत को हिरासत में ले लिया। घटना के बाबत अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। कोतवाल ने मृतक के मधुमेह एवं हृदय रोग से ग्रसित होने का हवाला दिया है। कहा कि पीएम रिपोर्ट में आए तथ्यों के अनुसार मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। उधर मृतक के स्वजनों के सिर से मुखिया का साया हट जाने के चलते कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments