विज्ञापन के लिए संपर्क

असहायों को भोजन करा रहे मधुबन के अजीत व सौरभ

मधुबन(मऊ):- जब मन मे सेवा का भाव आता है तो यही भाव असहाय लोगो की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करता है।इसी भाव से मधुबन के कुछ नवयुवकों की टोली ने अजीत व सौरभ के नेतृत्व में लोगों की मदद कर रहे है।
जैसा कि हम सब आवत है विगत एक वर्ष से कोरोना रूपी विभीषिका के कारण लॉकडाउन लगने से बहुत से लोग बेरोजगार हो गए है।अब तो स्तिथि यह आ गई है की लोगो को दो वक्त की रोटी भी पाना मुश्किल हो गया हैं। ऐसी संकट की घड़ी में मधुबन के इन नवयुवकों की टोली सुबह शाम लोगो को भोजन देने के लिए तत्पर है।

Post a Comment

0 Comments