विज्ञापन के लिए संपर्क

पिकअप के धक्के से दो की मौत, तीसरा गंभीर

घोसी (मऊ) : कोतवाली अंतर्गत घोसी-मझवारा मार्ग पर रघौली एवं बरूहां के बीच शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे पीछे से आ रही अनियंत्रित पिकअप के धक्के से सड़क पर गिरे बाइक सवारों में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो लोगों में से एक ने सदर अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। उधर तीसरे की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

मधुबन थाना क्षेत्र के सौंदी निवासी रविद्र, चुन्नू एवं बीर बहादुर एक ही बाइक से किसी कार्य से घोसी आए थे। कार्य होने के बाद तीनों घर लौट रहे थे। तीनों युवक अभी रघौली से आगे पहुंचे ही थे कि घोसी की तरफ से जा रही पिकअप ने पीछे से बाइक में धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद पिकअप लेकर उसका चालक तेजी से भाग निकला। उधर मौके पर जुटे लोगों ने घायलों की हालत देख तत्काल एंबुलेंस को फोन किया। इस बीच 45 वर्षीय रविद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 40 वर्षीय चुन्नू एवं 48 वर्षीय बीरबहादुर को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाया गया। यहां स्थिति गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के बाद चुन्नू को भी मृत घोषित कर दिया जबकि बीरबहादुर का उपचार चल रहा है। मृत्यु की सूचना मिलते ही उनके स्वजन सदर अस्पताल पहुंच गए।

Post a Comment

0 Comments