विज्ञापन के लिए संपर्क

पत्नी ने पति पर दर्ज कराया उत्पीड़न का मुकदमा

घोसी (मऊ) : कोतवाली अंतर्गत माउरबोझ के बरईपुरा निवासी रिकू चौहान ने अपने पति अशोक कुमार निवासी बरलाई थाना दक्षिण टोला के विरुद्ध दहेज की मांग पूरी न होने पर मानसिक उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का विवाह अशोक संग 18 मार्च 2018 को हुआ था। दहेज कम लाने पर पति ने शादी के तीन माह बाद ही घर से निकाल दिया। बाद में वह विदेश भी चला गया।

Post a Comment

0 Comments