विज्ञापन के लिए संपर्क

पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब मऊ द्वारा किया गया वृक्षारोपण


मऊ। रोटरी क्लब मऊ नाथ भजन द्वारा नगर स्थित तमसा तट पर श्री अमरनाथ सेवा समिति शांतिकुंज घाट पर विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को वृहद पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट ट्रेनर एवं कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ रोटेरियन शमीम अहमद, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर, क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर एचएन सिंह ,सचिव प्रदीप सिंह, अगले सत्र के अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह एवं सचिव सचिंद्र सिंह के अलावा क्लब के उपस्थित सदस्यों ने एक-एक करके सैकड़ों पौधों का रोपण किया और संदेश दिया कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर क्लब के अध्यक्ष डॉ एचएन सिंह , सचिव प्रदीप सिंह, शमीम अहमद डॉक्टर संजय सिंह ने संयुक्त रूप से बरगद, पीपल, पकड़ के पौधों का हरिशंकरी लगाकर किया, क्योंकि पर्यावरण के लिए इन तीनों पौधों का अहम स्थान है और हरिशंकरी की सनातन धर्म में बहुत बड़ी महत्ता है।
 रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉक्टर एच एन सिंह ने कहा कि करोना काल में ऑक्सीजन की अहमियत जन-जन को समझ में आ गई है। हम सभी ने सांसो के लिए अपनों को तड़पते हुए देखा है इसलिए पवित्र तमसा नदी के तट पर
 चितवन ,अशोक, अर्जुन, नींबू ,चंदन ,पेड़, नीम, पीपल, बरगद ,महोगनी सहित तमाम पौधों का रोपण भविष्य में इस इलाके को सुंदर बनाएगा। सचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण एक बेहद जरूरी उपाय है। ऐसे में विश्व की सबसे बड़ी संस्था रोटरी क्लब पौधरोपण का अभियान चलाकर एक बड़ा सुंदर संदेश देने का काम किया है।
आगामी सत्र के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने आश्वासन दिया कि रोटरी क्लब केवल पर्यावरण दिवस पर ही नहीं बल्कि सामान्य दिनों में भी पौधरोपण करने का कार्य करेगा।
यहां नए रोटेरियन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अश्वनी कुमार सिंह ने इस अवसर पर मंदिर समिति को पौधे सहित 25 गमलों का दान देकर बहुत बड़ा संदेश दिया।
इस दौरान पुलिस सुरक्षा दस्ता के पुलिसकर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर पौधरोपण किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोटरी क्लब मऊ के सदस्य आलोक खंडेलवाल, सचिन्द्र सिंह, अजीत सिंह ,पुनीत श्रीवास्तव ,डॉ अश्वनी सिंह ,सौरभ बर्नवाल,प्रतीक जयसवाल ,सोनू दुबे,देवेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह,आनंद गुप्ता, श्री अमरनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष रामशकल चौहान , दिनेश गुप्ता ,गोपाल, योगेश साहनी, सुरेंद्र ,सुनील आदि लोगों ने पौधरोपण किया।

Post a Comment

0 Comments