विज्ञापन के लिए संपर्क

डीजीसी राजेश सिंह राज को सरकार ने हटाया

मऊ:- जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजेश सिंह राज को प्रदेश सरकार ने पदमुक्त कर दिया।बुधवार को उनको सरकार के आदेश का तमिला कराया गया।श्री सिंह को डीजीसी के पद से मुक्त किए जाने पर अधिवक्ता स्तब्ध है।कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अनकॉन्बिंक वजह पद से हटाने को अलोकतांत्रिक बताते हुए इसकी निंदा की है।अधिवक्ताओं ने बताया कि राजेश सिंह व्यवहार कुशल,कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार छवि के हैं।उनका डीजीसी पद से हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लोगों ने कयास लगाया की दक्षिण टोला थाने की फर्जी असलहा लाइसेंस मामले में सत्र न्यायालय से सदर विधायक मुख्तार अंसारी की जमानत स्वीकृत होना इसके पीछे की वजह हो सकती है।निंदा करने वालो में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लालजी पांडे,पूर्व अध्यक्ष व फौजदारी के वरिष्ठ वकील फतेह बहादुर सिंह,पूर्व मंत्री दरोगा सिंह,पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ सिंह,पूर्व मंत्री मन सिंह यादव,इख्तेयार अहमद,उपमन्यु राय आदि प्रमुख शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments