विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-विद्यार्थी परिषद मऊ ने आयोजित किया राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाया गया इस अवसर पर जिले के राम स्वरूप भारती इंटर कॉलेज में छात्र छात्रा संवाद कार्यक्रम किया गया जिसमे मुख्य अतिथि डी०सी०एस०के० पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रो० डा० विशाल जायसवाल, विशिष्ठ अतिथि हिंदी विषय के शिक्षक रमेश सिंह, विद्यार्थी परिषद की प्रवासी कार्यकर्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और प्रांत छात्रा प्रमुख दीक्षा सिंह जिला संयोजक शशिकांत मंगलम ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती, भारत माता के साथ स्वामी विवेकानंद जी को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारो को रखते हुए कहा की आज के सभी युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के द्वारा दिए गए ध्येय वाक्य उठो जागो और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करो को लेकर जीवन में कार्य करना चाहिए जिस प्रकार स्वामी जी ने अमेरिका के शिकांगो में विश्व के धर्म सम्मेलन में भारत के तरफ से सनातन धर्म का नेतृत्व करते हुए मेरे भाईयो और बहनों के संबोधन से भारत का नाम पूरे जगत में रोशन किया उसी प्रकार हम सभी विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन होते हुए भी हमे अपने माता पिता के साथ साथ विद्यालय और राष्ट्र का नाम रोशन करना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि रमेश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की स्वामी जी के विभिन्न ग्रंथो को सभी युवाओं को पढ़ना चाहिए जिससे उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हम देश के लिए राष्ट्र निर्माण का कार्य करे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साक्षी सिंह ने विद्यार्थी परिषद के कार्यों को बताते हुए कहा की विद्यार्थी परिषद 12 जनवरी से 23 जनवरी तक युवा पखवाड़ा मनाता है जिसमे विद्यार्थी परिषद जिले के विभिन्न विद्यालयों में रंगोली, मेहंदी, खेल कूद, दौड़, निबंध आदि प्रतियोगिता करवाया जाता है जिसमे सभी विद्यार्थी अपने अपने प्रतिभाओं को दिखाने के लिए विद्यार्थी परिषद मंच प्रदान करता है। छात्र छात्रा संवाद में अनेकों विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और स्वामी जी के जीवन के अनेकों विषय और उनके जीवन परिचय को अलग अलग शब्दो में रखा और प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक जयंत सिंह, जगत नारायण, धनंजय शर्मा, सनत त्रिपाठी, विशाल सिंह चारु मिश्रा, प्रमिला सिंह पूनम, श्यामकरण यादव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित गुप्ता, शुभम गुप्ता मोदी, आदि कार्यकर्ता रहे कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक शशिकांत मंगलम ने किया।

Post a Comment

0 Comments