पुराघाट (मऊ) : कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रईसा में रविवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें आठ लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला सहित चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
रईसा चौहान बस्ती में विवादित जमीन पर सुरेंद्र चौहान मिट्टी पाट रहे थे। इसको त्रिलोकी चौहान ने मना किया। इसे लेकर दोनों के बीच गाली गलौज के बाद जमकर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार चलने लगा। इसमे एक तरफ से त्रिलोकी, बिजेंद्र एवं रोहित तो दूसरी तरफ से सुरेंद्र, ज्ञानेंद्र, बसंती, दांतुला देवी एवं दुर्गविजय घायल हो गए। गांव वालों के बीच बचाव से मामला किसी तरह शांत हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायलों कों तुरंत सीएचसी भेजवाया। इसमें एक तरफ से बिजेंद्र, त्रिलोकी एवं दूसरी तरफ से सुरेंद्र, ज्ञानेंद्र के सर में गंभीर चोट लगने के कारण डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0 Comments