सोमवार की शाम उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की प्रोजेक्टर मैनेजर ने राजस्व विभाग की टीम को बनने जा रहे ओवरब्रिज का पूरा ले-आउट दिखाया। इसके साथ ही बनाए जाने वाले पिलरों के लिए दर्शाए गए बिदु की धरातलीय स्थिति दिखाया। राजस्व निरीक्षक संग्राम सिंह की मौजूदगी में लेखपालों ने ले-आउट के मुताबिक भूमि की पैमाइश किया। साथ ही तीन दिनों के भीतर जमीन की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट तैयार कर सेतु निगम को देने का भरोसा दिया। बता दें कि सहरोज निवासी समाजसेवी देवप्रकाश राय की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद जीरो-बी ओवरब्रिज बनने जा रहा है। सेतु निगम की ओर से पिलरों के लिए लगाए गए चिह्न के दाएं 10:30 मीटर एवं बाएं 18.30 मीटर भूमि सरकारी न होने पर भूस्वामी से अधिग्रहित की जाएगी। इसकी जद में हिदी भवन के आस-पास की कई दुकानें आ रही हैं।
0 Comments