घोसी (मऊ) : कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर असना निवासी रामानंद यादव की मौत गला दबने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा होते ही पुलिस ने शनिवार को संगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर लिया। कोतवाल कुमुद शेखर सिंह ने हत्यारोपित मृतक के सगे भाइयों रमाकांत यादव एवं वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल इस गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग साढे छह बजे तीन सगे भाइयों के बीच हुए जमीनी विवाद में रामानंद यादव की मौत हो गई थी। आरोपित पक्ष ने मृतक के मधुमेह एवं हृदयरोग से पीड़ित होने का तर्क देते हुए मौत को स्वाभाविक बताया था। उधर रविवार को गांव में पहुंच कर पुलिस अधीक्षक टीएन त्रिपाठी ने ग्रामीणों से घटना के बाबत विस्तृत जानकारी लिया।
0 Comments