मऊ : भाजपा एमएलसी अरविद शर्मा ने रानीपुर सीएचसी को गोद लिया है। श्री शर्मा ने पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह को दी। घोषणा के बाद ही सीएचसी पर कोविड से बचाव के लिए अन्य जरूरी संसाधनों की पहली खेप भी भेजी गई है। उक्त जानकारी सीएमओ ने दी। बताया कि कोविड महामारी के दौरान अनेक चुनौतिया बढ़ी हैं। मरीजों का तत्काल इलाज हो सके, इसको ध्यान में रखते हुए एमएलसी एके शर्मा ने रानीपुर सीएचसी को गोद लिया है। सीएचसी पर आक्सीजन कंसंट्रेटर और समस्त आवश्यक दवाओं व जरूरी उपकरण उपलब्ध गए हैं। सीएचसी को गोद लेने के बाद से वहां की सभी गतिविधियों पर वह स्वयं निगरानी करेंगे।
0 Comments