फर्जी असलहा लाइसेंस मामले में आरोपित आधा दर्जन लोगों के साथ सदर विधायक के विरुद्ध गैंगस्टर का मामला दक्षिणटोला थाने मे पंजीकृत है। इसमें गैंगस्टर मामले को एमपी-एमएलए कोर्ट प्रयागराज स्थानांतरित करने के विशेष शासकीय अधिवक्ता के आवेदन पर मंगलवार को विशेष अदालत एडीजे राम अवतार प्रसाद की कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई होनी थी पर विधायक के अधिवक्ता से लिक स्थापित नहीं हो पाने के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने इसके लिए अब 16 जून की तिथि तय किया है। बांदा जेल में आवश्यक सुविधा नहीं मिलने के मामले में विधायक मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से पेशी हुई। विधायक के अधिवक्ता दारोगा सिंह ने बताया कि बांदा जेल से अदालत ने आख्या तलब की थी कि विधायक को जेल में आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो रही है कि नहीं। जेल से संतोषजनक आख्या न आने के कारण अदालत ने जेल अधीक्षक को आवेदन की पैरावाइज आख्या अदालत में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
0 Comments