विज्ञापन के लिए संपर्क

ऑनलाइन फ्राड करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगर क्षेत्र के डोमनपुरा से ऑनलाइन फ्राड करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। ऑनलाइन साइबर फ्राड करने वालों के पास से पुलिस टीम ने धोखाधड़ी में प्रयोग होने वाले 19 मोबाइल फोन, एक लैटपटॉप, एक रेफ्रिजरेटर, आठ एटीएम कार्ड बरामद किया।

जिले में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे साइबर अपराध पर नकेल कसने को लेकर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने साइबर सेल के साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश जारी किया है। इस क्रम में मंगलवार को थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगा। मुखबिर की सूचना पर थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम ने डोमनपुरा में छापेमारी करते हुए दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने इनकी शिनाख्त अम्मार अहमद निवासी चमनपुरा मदनपुरा थाना दक्षिण टोला, नीतीश गुप्ता श्रीराम दास निवासी मिर्जाहादीपुरा थाना दक्षिण टोला के रुप में हुआ। पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर साइबर फ्राड करके ई-कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन, व अन्य आनलाईन कम्पनियों में फेक यूजर आईडी बनाकर आनलाइन धोखाधड़ी करते थे। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि गिरफ्तार शातिर अपराधी अम्मार अहमद की मोबाइल की जांच-पड़ताल किया गया तो उसमें विभिन्न 20 बैंको के एटीएम कार्ड पेमेंट में लिंक पाया गया। साथ ही साथ डिलिवरी पते के रुप में विभिन्न राज्यों के विभिन्न जिलों के पते पंजीकृत पाया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की कड़ी पूछताछ में बताया कि फ्लैस आफर सेल की मोबाईल अपने खाते के एटीएम व इण्टरनेट बैंकिग यूपीआई के माध्यम से एवं कभी-कभी एचएसबी ग्रूप द्वारा प्रदान किये गये विभिन्न बैंको के वर्चुवल कार्ड नम्बर एवं ओटीपी द्वारा खरीददारी कर लेते हैं। साथ ही साथ मोबाईल को बेचकर निर्देशानुसार एचएसबी ग्रूप के बताए गए खाते में रुपये डाल देते थे। धोखाधड़ी से क्रय मोबाइल के बेचने के सम्बन्ध में पूछताछ पर बताया कि ऑफर की मोबाइल मिर्जाहादीपुरा स्थित एक मोबाइल दुकान के माध्यम से ही ग्राहक को देते थे।

Post a Comment

0 Comments