विज्ञापन के लिए संपर्क

दो पक्ष भिड़े, सीआरपीएफ का सिपाही समेत सात लोग घायल

नौसेमरघाट (मऊ) : सरायलखंसी क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा कहिनौर की अनुसूचित बस्ती में शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे निजी विद्यालय परिसर में पौधारोपण को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईंट, पत्थर, लाठी, डंडे एवं धारदार हथियार का प्रयोग किया गया। इससे सात लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिनौर में पूर्व में बने एक निजी विद्यालय परिसर में सुबह गांव के ही 28 वर्षीय मनोज पासवान पुत्र रामकरण पौधारोपण कर रहे थे। इसी बीच गांव के ही 62 वर्षीय गुलाब पासवान उन्हें मना करने लगे। इसे लेकर उनमें विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बात बढ़ी तो दोनों ही पक्ष के लोग जुट गए और मारपीट होने लगा। घायलों में एक पक्ष से 62 वर्षीय गुलाब पासवान पुत्र रामहरख, 34 वर्षीय सीमा पासवान पत्नी धनंजय, 14 वर्षीय सलोनी पुत्री धनंजय, 40 वर्षीय सीआरपीएफ के जवान संजय पासवान पुत्र राम हरख, 24 वर्षीय अमरनाथ पासवान पुत्र राम जन्म व दूसरे पक्ष से 26 वर्षीय मनोज पासवान पुत्र रामकरण, 17 वर्षीय रोशन पुत्र राम कृत शामिल हैं। इसमें सीआरपीएफ के जवान संजय पासवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में दोनों पक्षों के तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। मेडिकल रिपोर्ट कराने के बाद पुलिस तहरीर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन एवं धरपकड़ में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments